सहारा न्यूज नेटवर्क के 20 साल पूरे होने पर ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी ने कहा, यह एक यादगर पल
सहारा न्यूज नेटवर्क के 20 साल पूरे होने पर महोत्सव, स्थापना दिवस के मौके पर Digital दुनिया की शुरूआत हुई। इस अवसर देश की जानी-मानी हस्ती शामिल हुई।
सहारा न्यूज नेटवर्क के स्थापना दिवस पर सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी |
28 मार्च को सहारा टीवी नेटवर्क के 20 साल पूरे होने के शुभ मौके पर सहारा ग्रुप के मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड श्री सुमित रॉय और सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी ने डिजिटल वर्ल्ड में सहारा न्यूज नेटवर्क की धमाकेदार एंट्री की।
श्री रमेश अवस्थी ने कहा, कि खुशियों के ऐसे पल आते हैं जो हमेशा यादगार रहते हैं। कोई मुझसे पूछे कि आप सबसे ज्यादा कब खुश हुए, तो मैं कहुंगा 28 मार्च का दिन मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है।
श्री रमेश अवस्थी जी ने कहा, 28 मार्च का दिन मुझे नई स्फूर्ति देता रहेगा, 28 मार्च 2003 को सहारा न्यूज नेटवर्क की शुरूआत हुई थी।
श्री रमेश अवस्थी ने माननीय प्रभात डबराल की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि सहारा न्यूज नेटवर्क की शुरूआत श्री सुमित राय की देखरेख में हुई।
श्री रमेश अवस्थी ने सहारा इंडिया परिवार के सभी साथियों को याद करते हुए सम्मान दिया।
श्री रमेश अवस्थी ने माननीय ओपी श्रीवास्तव जी का संदेश पढ़कर सुनाया।
सहारा यूपी-उत्तराखंड और सहारा समय राष्ट्रीय चैनल के 20 साल पूरे होने के शुभ अवसर पर श्री रमेश अवस्थी की संस्था के प्रति समर्पण और योगदान की चर्चा भी जरूरी है। वर्ष 2016 में सहारा टीवी नेटवर्क के मैनेजमेंट की तरफ से श्री रमेश अवस्थी जी को सहारा समय यूपी-उत्तराखंड चैनल की जिम्मेदारी सौंपी गई। कड़ी मेहनत, मजबूत इरादे और निरंतर प्रयासों से उन्होंने कुछ ही महीने में इस चैनल को न सिर्फ टॉप-3 पोजीशन में शामिल करा दिया, बल्कि चैनल को व्यावसायिक प्रगति भी प्रदान किया।
#SaharaSamayTVNetwork 20 साल बेमिसाल @SaharaSamayUP @SaharaSamayNHR @SaharasamayBhJh @saharasamaympcg @SaharaSamayNews #SaharaSamay #SaharaNewsNetwork pic.twitter.com/2pna0ATp6k
— Ramesh Awasthi (@irameshawasthi) March 28, 2023
रमेश अवस्थी ने लोकप्रिय टॉक शो "समय संवाद" के जरिए टीवी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस टॉक शो में वो सियासत समेत तमाम क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों से बेबाक सवाल और संवाद करते रहें हैं। 2017 और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ से लिया गया उनका इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा। 2022 में योगी जी के दोबारा सीएम बनने के बाद उनके साथ श्री रमेश अवस्थी का इंटरव्यू भी सियासी जगत में खूब चर्चित हुआ। इस इंटरव्यू के कुछ खास अंशों को मुख्यमंत्री जी के ट्विटर हैंडल से सबसे ज्यादा 5 बार ट्वीट किया गया।
उनकी काबिलियत, कार्यक्षमता और समर्पण को देखते हुए वर्ष 2020 में सहारा ग्रुप के उच्च प्रबंधन ने उन्हें सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। अपने दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम से इस बार भी उन्होंने सहारा टीवी नेटवर्क को न सिर्फ नए आयाम तक पहुंचाया बल्कि खबरिया चैनल की भीड़ में सहारा मीडिया को विशिष्ट मुकाम तक पहुंचाने में सफल रहे।
मौजूदा समय में श्री रमेश अवस्थी सहारा समय टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर के साथ सहारा मीडिया के टीवी और प्रिंट में एडमिनिस्ट्रेशन हेड की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
सहारा न्यूज नेटवर्क के 20 साल पूरे होने पर देश के जाने-माने नेता, संस्थान के माननीय सदस्यगणों ने इस अवसर पर नोएडा के सहारा कैम्पस में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर माननीय श्री प्रभात डबराल जी, आम आदमी पार्टी के नेता श्री संजय सिंह, श्री प्रमोद तिवारी, लखनऊ के सरोजनी नगर से भाजपा विधायक श्री राजेश्वर सिंह, आईपीएस श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं अन्य माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे।
| Tweet |