राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता ने OBC का अपमान किया

Last Updated 25 Mar 2023 04:40:40 PM IST

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के बाद शनिवार को जहां अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, तो वहीं बीजेपी की तरफ से भी अब उन पर पलटवार किया गया है।


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सजा और बाद में अयोग्य ठहराए जाने का संबंध अडाणी समूह के मुद्दे को उठाने से जुड़ा है।

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने 2019 में अपमानजनक टिप्पणी की थी।

दिल्ली में गांधी के संवाददाता सम्मेलन के ठीक बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने के लिये गुजरात की एक अदालत द्वारा गांधी की दोषसिद्धि के खिलाफ फैसले पर तत्काल रोक लगवाने के लिए अपने वकीलों को काम में नहीं लगाया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि गांधी ने मोदी उपनाम के बारे में अपने बयानों में ‘‘आलोचनात्मक नहीं अपमानजनक’’ टिप्पणी की, जिसके कारण मानहानि का मुकदमा हुआ।

प्रसाद ने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने ‘‘ओबीसी का अपमान किया है, यह ऐसा मुद्दा है, जिसे पूरे देश में भाजपा द्वारा जोर-शोर से उठाया जाएगा।’’

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment