पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन

Last Updated 25 Mar 2023 03:59:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत से बनी बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरम (केआर पुरम) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया।


12 स्टेशनों वाली 13.71 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों, बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन रेलवे कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के कर्मचारियों और निर्माण मजदूरों के साथ सवारी की।

यह निर्माण शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में सहायक होगा।

छात्रों से बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो में खड़े रहे। इस दौरान बच्चे भी काफी एक्साइटिड नजर आएं।

उन्होंने यात्रा के दौरान मेट्रो की वूमन ड्राइवर्स से भी बात की और बीएमआरसीएल के कर्मचारियों, निर्माण मजदूरों के साथ बैठे। मेट्रो यात्रा में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य उनके साथ मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दावणगेरे शहर में भाजपा महा संगम की जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी दावणगेरे से शिवमोग्गा हवाईअड्डे पहुंचेंगे और वापस नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

आईएएनएस
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment