'स्मॉग अटैक' से जूझ रहा पाकिस्तान, जहरीली हवा में सांस नहीं ले पा रहे लोग

Last Updated 15 Nov 2024 04:49:36 PM IST

पाकिस्तान के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लोग श्वसन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। पिछले एक महीने में करीब 20 लाख लोगों को इलाज की जरूरत पड़ी है।


'स्मॉग अटैक' से जूझ रहा पाकिस्तान

इसमें कहा गया है कि लाहौर और मुल्तान दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं, जबकि पाकिस्तानी नागरिक स्मॉग के कारण श्वसन, अस्थमा, हृदय रोग और स्ट्रोक से पीड़ित हैं।

आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर में पूरे प्रांत से 19,34,030 मामले सामने आए, जिनमें से अकेले लाहौर से 12,62,30 मामले सामने आए।

इसमें यह भी पता चला है कि अक्टूबर में पंजाब प्रांत में 5,000 से अधिक रोगियों को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा।

लाहौर में औसत वायु गुणवत्ता रीडिंग 1400 से अधिक है, जबकि मुल्तान में यह कई बार 2000 के आंकड़े को पार कर गई है।

पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शुक्रवार को रिपोर्ट में कहा, "लाहौर में दर्ज किया गया उच्चतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 2591 था, जिसमें सैयद मरातिब अली रोड पर 2188, पाकिस्तान इंजीनियरिंग सर्विसेज पर 2155 और गाजी रोड इंटरचेंज पर 1704 रीडिंग थी। लाहौर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 1460 है।

इस बीच वर्ल्ड वाइड फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) फॉर नेचर पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक "तत्काल पत्र" भेजा है, जिसमें उनसे इस गंभीर संकट से निपटने के लिए "राष्ट्रीय आपातकाल" घोषित करने का आग्रह किया गया है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पाकिस्तान ने एक्स पोस्ट में कहा, "हमारे बच्चों का भविष्य दम तोड़ रहा है। वे सांस लेने, सीखने और खेलने के अधिकार की मांग कर रहे हैं। हमें क्या करना होगा? पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर स्मॉग आपातकाल को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है।''

प्रदूषण बढ़ाने वाले उद्योगों को बंद करने और सड़कों से उच्च उत्सर्जन वाले वाहनों को हटाने का आह्वान किया गया है ताकि मौजूदा संकट को कम करने में मदद मिल सके।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-पाकिस्तान के महानिदेशक हम्माद नकी खान ने कहा कि सरकार को आपातकाल से निपटने के लिए तत्काल, साहसिक और निर्णायक कदम उठाने चाहिए।

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment