CBI ने तेजस्वी से 8 घंटे, ED ने मीसा से 6 घंटे की पूछताछ

Last Updated 26 Mar 2023 06:52:34 AM IST

जांच एजेंसियों ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी सांसद बहन मीसा भारती से रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाला मामले में पूछताछ की।


CBI ने तेजस्वी से 8 घंटे, ED ने मीसा से 6 घंटे की पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि यादव से सीबीआई ने आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारती से छह घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।

अधिकारियों ने कहा कि यादव एजेंसी द्वारा पहले दी गई तीन तारीखों पर पेश नहीं हुए थे और पिछले हफ्ते दिल्ली उच्च न्यायालय में जताई गई अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार यहां सीबीआई मुख्यालय पहुंचे।

उन्होंने कहा कि यादव से रात करीब आठ बजे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उन्हें 90 मिनट के लिए भोजनावकाश मिला, जिसमें वह एजेंसी की इमारत से बाहर निकले।

माना जा रहा है कि सीबीआई ने अपनी पूछताछ यादव की एबी एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड से कथित संबंध सहित विभिन्न वित्तीय लेन-देन पर केंद्रित रखी। सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय को पिछले सप्ताह आश्वासन दिया था कि वह यादव को इस महीने गिरफ्तार नहीं करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि भारती से ईडी ने यहां रेलवे की जमीन के बदले नौकरी से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ की। राज्यसभा सदस्य भारती पूर्वाह्न करीब 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पहुंचीं और शाम करीब सात बजे बाहर निकलीं।

राजद नेता दोपहर में एक घंटे से अधिक समय के लिए ईडी कार्यालय से भोजन के लिए निकलीं। संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई ‘गोपनीय’ है, इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment