एसआई भर्ती घोटाले में 30 स्थानों पर रेड

Last Updated 06 Aug 2022 09:42:10 AM IST

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा उपनिरीक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को 30 स्थानों पर छापेमारी की।


एसआई भर्ती घोटाले में 30 स्थानों पर रेड

अधिकारियों ने बताया कि मामले में जेकेएसएसबी के सदस्य नारायण दत्त, बिचौलियों और उम्मीदवारों सहित 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जम्मू में 28 स्थानों और श्रीनगर तथा बेंगलुरू में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने प्राथमिकी में जम्मू में पदस्थापित एक चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह, अखनूर स्थित एक ‘कोचिंग सेंटर’ के मालिक अविनाश गुप्ता और बेंगलुरु की एक कंपनी को भी नामजद किया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनियमितताओं की शिकायतों के बाद पिछले महीने जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों (एसआई) की भर्ती रद्द कर दी थी और चयन प्रक्रिया की जांच सीबीआई को सौंपी थी।

सीबीआई ने डीजीएम व तीन अन्य को रित के मामले में गिरफ्तार किया :  सीबीआई ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के एक मुख्य यांत्रिक अभियंता से जुड़े 25 लाख रुपए की रित के मामले में उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड के एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के मुख्य यांत्रिक अभियंता सरोज कुमार दास ने अपने सहयोगी सुमंत राउत के जरिये कंपनी से घूस के तौर पर 60 लाख रुपए की मांग की थी। कंपनी के सामान को बंदरगाह पर उतारने के दौरान एक ‘कन्वेयर बेल्ट’ (बंदरगाह पर सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इस्तेमाल होने वाली बेल्ट) क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि दास ने बिना इसकी मरम्मत का भुगतान किए कंपनी को छोड़ने के बदले रित मांगी थी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment