उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला

Last Updated 06 Aug 2022 08:47:23 AM IST

देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को मतदान होगा। इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है।


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा

उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव में राजग प्रत्याशी जगदीप धनखड़ और विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला होगा।

जहां एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं वरिष्ठ राजनेता अल्वा ने सचेत होकर वोट करने की अपील की है।

मतदान संसद भवन परिसर में शुरू होगा और सांसद अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होते हैं और ऐसे चुनाव में मतदान गुप्त मतदान द्वारा होता है।

उपराष्ट्रपति के पद के लिए किसी व्यक्ति का चुनाव करने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य होते हैं।



उपराष्ट्रपति संसद के किसी सदन या किसी राज्य के विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य नहीं होता है।

यदि संसद के किसी सदन या किसी राज्य के विधानमंडल के किसी सदन का कोई सदस्य उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होता है, तो यह माना जाता है कि उसने उस सदन में अपना स्थान उस दिन से खाली कर दिया है जिस दिन वह उपराष्ट्रपति के रूप में अपना पद ग्रहण करता है।

सोमवार को नायडू की विदाई

राज्यसभा सोमवार को अपने सभापति एम. वेंकैया नायडू को विदाई देगी, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने शुक्रवार को सदन में इसकी घोषणा की। सदन उन्हें सोमवार, आठ अगस्त को विदाई देगा और इस वजह से उस दिन शून्यकाल नहीं होगा ताकि विभिन्न दलों के सदस्य विदाई भाषण दे सकें।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment