थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भूटान के दौरे पर रवाना

Last Updated 29 Jul 2022 05:04:57 PM IST

सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मनोज पांडे 29 जुलाई से भूटान के दौरे पर रवाना हुए हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच समय के साथ सम्बन्धों को बढ़ाएगी, जिसकी विशेषता दोनों देशों के बीच अत्यंत विश्वास को बढ़ाना एक दूसरे के हितों के साथ आपसी समझ को कायम करना है।


थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

सेना प्रमुख भूटान के तीसरे राजा, महामहिम जिग्मे दोरजी वांगचुक की स्मृति में निर्मित थिंपू में राष्ट्रीय स्मारक चोर्टेन में श्रद्धांजलि अर्पितकर अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे। सीओएएस का महामहिम राजा और महामहिम चौथे राजा के साथ दर्शकों का होना निर्धारित है।

सेना प्रमुख दोनों सेनाओं के बीच मजबूत सांस्कृतिक और सेना के क्षेत्र में पेशेवर संबंधों को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान प्रदान करने के लिए रॉयल भूटान सेना में अपने समकक्ष के साथ व्यापक चर्चा में भी शामिल होंगे। सेना प्रमुख डोचुला में ड्रुक वांग्याल खांग झांग चोर्टेंस में श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी यात्रा का समापन करेंगे, जो रॉयल भूटान सेना के शहीद नायकों के सम्मान में स्थापित किए गए थे, जिन्होंने विद्रोहियों के खिलाफ अभियान में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

आईएएनएस
दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment