BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही कांग्रेस

Last Updated 27 Jul 2022 12:41:24 PM IST

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे ' सत्याग्रह' पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस का विरोध 'सत्याग्रह' नहीं, बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है।


गांधी परिवार कानून से ऊपर नहीं, जांच एजेंसियों का सामना करना चाहिए: अनुराग ठाकुर

नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस जो विषय उठा रही है वो न देश के लिए आवश्यक है न ही कांग्रेस पार्टी के लिए, बल्कि यह एक परिवार को बचाने का प्रयास है। नड्डा ने कहा कि करोडों रुपये का घोटाला हुआ है। उस घोटाले के बारे में उन्हें एजेंसियों को जवाब देना चाहिए लेकिन यह परिवार अपने आपको देश से ऊपर, कानून से ऊपर समझता है इसलिए ये अपने आपसे की जा रही आवश्यक पूछताछ को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

नड्डा ने पीएमएलए और ईडी के अधिकार क्षेत्र को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और कानून के सामने अपना पक्ष रखना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है।

नड्डा ने आगे कहा कि लेकिन कांग्रेस पार्टी जिस तरह से एक परिवार को बचाने का प्रयास कर रही है, उन्हें देश के कानून से ऊपर साबित करने का प्रयास कर रही है वह इस देश में चलने वाला नहीं है। यह देश कानून और नियमों से चलता है एवं नियम सबके लिए बराबर है। कांग्रेस पार्टी और परिवार को नियमों के अनुसार कानून के सामने अपना जवाब देना चाहिए।

वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘‘गांधी परिवार’’ को जांच एजेंसियों का सामना करना चाहिए क्योंकि आम भारतीयों की तरह वे भी उनके प्रति जवाबदेह हैं।

संसद भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा में ठाकुर ने सवाल उठाया कि आखिरकार कांग्रेस जांच से भाग क्यों रही है, जब उसके पास छुपाने को कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा सवाल यह है कि क्या एक परिवार कानून से ऊपर है? क्या गांधी परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए? गांधी परिवार भी आम भारतीयों की तरह एजेंसियों के प्रति जवाबदेह हैं। उन्हें जांच का सामना करना चाहिए।’’

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन उसके डर को दिखाता है और यह परिवार और पार्टी को, घोटालों से बचाने तथा जनता और एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए किया जा रहा हैं

उन्होंने कहा, ‘‘क्या देश को यह मान लेना चाहिए कि वे भ्रष्टाचार भी करें और जांच एजेंसियों का सामना भी ना करें। यह साफ दिखाता है कि चोरी भी सीनाजोरी भी... भ्रष्टाचार भी और बवाल भी।’’

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस देश के लोकतंत्र पर हमला करने में कभी पीछे नहीं हटी और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर भी हमला करती रही है तथा प्रश्नचिह्न खड़ा करती रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये तो अपनी ही सरकार के कार्यकाल में अध्यादेश को फाड़ते रहे हैं। इनके लिए नयी बात नहीं है क्योंकि एक परिवार खुद को देश के कानून और जांच एजेंसियों से ऊपर समझता है।’’

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने पर ठाकुर ने उन्हें आड़े हाथों लिया और दावा किया कि उनके पास कोई काम नहीं बचा है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके राज्यों में हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं...वहां के लोगों के काम देखने की बजाय, कानून व्यवस्था को बचाने के बजाए, वे दिल्ली में आकर डेरा जमाए
हैं।’’

ज्ञात हो कि ईडी ने बुधवार को तीसरी बार पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तलब किया है। इसके विरोध में कांग्रेस के नेता देश भर में ‘‘सत्याग्रह’’ कर रहे हैं।
 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment