तमिलनाडु: कुन्नूर में CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 लोगों के शव बरामद

Last Updated 08 Dec 2021 01:30:03 PM IST

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कम से कम चार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मारे जाने की आशंका है। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ 13 अन्य लोग सवार थे।


कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS रावत भी थे सवार

हेलिकॉप्टर में रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य लोग सवार थे। वह दोपहर करीब तीन बजे निर्धारित लेक्चर देने के लिए कुन्नूर जिले के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे।

जनरल रावत की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, "आईएएफ एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें जनरल बिपिन रावत सवार थे, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज एक दुर्घटना का शिकार हो गया।"


हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बचे हुए लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेलिकॉप्टर पर सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सभी लोग सुरक्षित होंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि " उम्मीद करता हूं कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर पर सवार अन्य लोगों सुरक्षित होंगे। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।"

हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी और वेलिंग्टन जा रहा था।

हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोग ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट शामिल थे।

बचाए गए लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें वेलिंगटन छावनी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पुलिस कर्मियों की एक टुकड़ी से घिरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए हैं।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक पूर्व विंग कमांडर ने न्यूज एजेंसी को बताया, "समाचार चैनलों के वीडियो के आधार पर, हेलीकॉप्टर किसी हादसे की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा और उसमें विस्फोट हो गया होगा।"

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन के अनुसार घायलों के इलाज के लिए एक विशेष चिकित्सा दल कुन्नूर भेजा गया है।

सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री घायलों से अस्पताल में मिल सकते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment