जम्मू-कश्मीर: PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को फिर किया नजरबंद
Last Updated 01 Nov 2021 12:18:54 PM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है।
![]() पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को फिर किया नजरबंद (फाइल फोटो) |
पुलिस ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को सोमवार सुबह उच्च सुरक्षा वाले गुप्कर रोड स्थित उनके फेयरव्यू आवास के अंदर नजरबंद कर दिया गया।
पुलिस ने परिसर से बाहर निकलने और प्रवेश को रोकने के लिए मुफ्ती के आवास के प्रवेश द्वार पर एक मोबाइल बंकर खड़ा किया।
पुलिस ने कहा, "सुरक्षा एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया।"
पीडीपी की सोमवार को मुफ्ती के आवास पर कोर ग्रुप की बैठक होनी है।
| Tweet![]() |