राष्ट्रपति, पीएम समेत कई बड़े नेताओं ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस पर दी बधाई
राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की।
![]() |
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में दोनों राज्यों की जनता को बधाई देते हुए कहा है कि मैं इन राज्यों के निवासियों के बेहतर भविष्य की कामना करता हूं।
Greetings to the people of Andhra Pradesh, Chhattisgarh, Haryana, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Punjab, Lakshadweep and Puducherry on the formation day. My best wishes to the residents of these States and Union Territories for their bright future.
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर इन राज्यों के लोगों को बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की।
उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इन सभी राज्यों की प्रगति की भी कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हरियाणा वासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई।
मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे।’’
छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कामना की कि लोकगीत, लोक-नृत्य और कला-संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करे. मध्य प्रदेश को उन्होंने प्राकृतिक संसाधन और कला-संस्कृति से समृद्ध प्रदेश बताया और उसके निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की कामना की।
आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां की जनता कौशल, दृढ़ता और तप के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए राज्य के लोग कई क्षेत्रों में सफल हैं.मैं कामना करता हूं कि आंध्र प्रदेश के लोग हमेशा खुश, स्वस्थ और सफल रहें.’’
Greetings to my sisters and brothers of Andhra Pradesh on the state’s Formation Day. The people of AP are known for their skills, determination and tenacity. That is why they are successful in many fields.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2021
May the people of AP always be happy, healthy and successful.
इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने कर्नाटक और केरल के लोगों के सफल जीवन और प्रगति की कामना की।
Best wishes on the special occasion of Karnataka Rajyotsava. Karnataka has made a special mark due to the innovative zeal of its people. The state is at the forefront of outstanding research and enterprise. May Karnataka scale newer heights of success in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक राज्योत्सव के विशेष मौके पर मेरी शुभकामनाएं. अपने लोगों के नवोन्मेषी जज्बे की वजह से कर्नाटक ने एक विशिष्ट छाप छोड़ी है। यह राज्य उत्कृष्ट शोध व उद्यमिता में भी अग्रणी है। कामना करता हूं कि आने वाले समय में वह नयी ऊंचाइयों को छुए।’’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘केरल मनोरम दृश्यों और अपने लोगों के परिश्रम के लिए जाना जाता है. मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं।’’
Kerala Piravi day greetings to the people of Kerala. Kerala is widely admired for its picturesque surroundings and the industrious nature of its people. May the people of Kerala succeed in their various endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2021
उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल राज्य के रूप में 1956 में अस्तित्व में आए थे जबकि हरियाणा 1966 और छत्तीसगढ़ 2000 में राज्य बने।
वहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश तथा आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनकी समृद्धि और प्रगति की कामना की है। नायडू ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि ये सारे राज्य राष्ट्र का गौरव है।
| Tweet![]() |