राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और अन्य ने लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर किया नमन
राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन किया और कहा कि मूल्यों और सिंद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (फाइल फोटो) |
राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।
Delhi: President Ram Nath Kovind pays floral tribute to former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat on his 117th birth anniversary. pic.twitter.com/9op89hrxHT
— ANI (@ANI) October 2, 2021
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’’
Homage to former Prime Minister Shri Lal Bahadur Shastri ji on his birth anniversary. He was a great son of the country who served the nation with full devotion and dedication. His simplicity, conduct and integrity are a source of inspiration for all fellow citizens.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2021
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’’
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2021
बाद में प्रधानमंत्री ने शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए
Delhi | PM Narendra Modi pays tribute to former PM Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat on his birth anniversary pic.twitter.com/Izl0U3ppt7
— ANI (@ANI) October 2, 2021
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/ZIJME6Ft1l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2021
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/4zEeXFruWq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2021
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद वह 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
शास्त्री को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा देश श्रद्धापूर्वक याद करता है।
| Tweet |