योगी सरकार ने यूपी में रात के कर्फ्यू में दी ढील

Last Updated 07 Sep 2021 04:32:41 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोविड मामलों में गिरावट को देखते हुए राज्य में रात के कर्फ्यू में एक घंटे की और ढील दी है। रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे सुबह 6 बजे तक के बजाय अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा।


(फाइल फोटो)

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार नया समय तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

हालांकि, आदेश में कहा गया है, अन्य कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रहेगा, जिसमें मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है।

नया आदेश सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों और आतिथ्य व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा कर्फ्यू के घंटों में ढील देने की मांग के बाद आया है क्योंकि यह उनके व्यवसायों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment