राहुल गांधी ने NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग की, कहा- छात्रों को परेशान कर रही सरकार

Last Updated 07 Sep 2021 04:28:36 PM IST

नीट परीक्षा की तारीखों में दखल देने से कोर्ट के इनकार के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवारों के समर्थन में खुलकर सामने आए।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "छात्रों के संकट पर भारत सरकार अंधी बनी हुई है। हैशटैग नीट परीक्षा स्थगित करें। उन्हें उचित मौका दें।"


रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट को स्थगित करने की याचिकाओं को खारिज कर दिया।

छात्रों ने कहा कि एनईईटी की तारीख सीबीएसई के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के साथ टकरा गई है। अदालत ने कहा कि 16 लाख छात्र नीट के लिए उपस्थित होंगे और इसे स्थगित नहीं किया जा सकता है।

नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। नीट की परीक्षा पहले एक अगस्त को होनी थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment