भारत की चिंताओं पर गौर करेगा तालिबान : श्रृंगला

Last Updated 05 Sep 2021 03:02:27 AM IST

विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला ने कहा कि तालिबान के साथ भारत के संबंध सीमित रहे हैं। उसने संकेत दिया है कि वह भारत की चिंताओं का उचित तरीके से समाधान निकालेगा।


विदेश सचिव हषर्वर्धन श्रृंगला

श्रृंगला ने शुक्रवार को यहां मीडिया से कहा, ‘उनके (तालिबान) साथ हमारा जुड़ाव सीमित रहा है। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच काफी बातचीत हुई हो लेकिन अब तक हमने जो भी बातचीत की है तालिबान ने यह संकेत दिया है कि वह उचित तरीके से सब कुछ संभालेगा।’

भारत के राजदूत दीपक मित्तल और तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई के बीच दोहा में हुई बैठक पर उन्होंने कहा कि भारत ने तालिबान से कहा था कि वह चाहता है कि उसे यह पता रहे कि उनके क्षेत्र से कोई ऐसी आतंकवादी गतिविधि नहीं होनी चाहिए, जिसका निशाना भारत हो।

विदेश सचिव ने कहा, ‘हमने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि हमने उनसे कहा है कि हम चाहते हैं कि वे इस तथ्य से अवगत हों कि उनके क्षेत्र से कोई ऐसी आतंकवादी गतिविधि नहीं होनी चाहिए जिसका निशाना भारत या अन्य देश बनें। हम चाहते हैं कि वे महिलाओं और अल्पसंख्यकों आदि की स्थिति के प्रति सावधान रहें और मुझे लगता है कि उन्होंने भी अपनी ओर से इसका आश्वासन दिया है।’

श्रृंगला ने कहा कि पाकिस्तान की भूमिका पर इस्लामाबाद ने तालिबान का ‘समर्थन और पोषण’ किया है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान, अफगानिस्तान का पड़ोसी है, उसने तालिबान का समर्थन और पोषण किया है। ऐसे कई तत्व हैं जो पाकिस्तान समर्थित हैं इसलिए उसकी भूमिका को उसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए।’

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, अफगानिस्तान की स्थिति को बहुत करीब से देख रहा है। वे स्पष्ट रूप से देखेंगे कि अफगानिस्तान की स्थिति में विभिन्न पक्ष कैसे जुड़ते हैं।

वार्ता
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment