J-K: भारत-पाक सीमा पर दिखी उड़ने वाली वस्तु, फायरिंग करके भगाया

Last Updated 23 Aug 2021 11:23:05 AM IST

बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक उड़ने वाली वस्तु पर फायरिंग करके उसे खदेड़ दिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


बीएसएफ ने कहा, आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे, हमारे अग्रिम सैनिकों ने आईबी के पास अरनिया सेक्टर में आसमान में एक चमकती लाल और पीली रोशनी देखी।

उन्होंने कहा, हमारे सैनिकों ने उड़ती हुई वस्तु पर तुरंत 25 एलएमजी गोलियां चलाईं जिससे वह कुछ ऊंचाई तक पहुंच गई और पाक की तरफ चली गई। पुलिस की मदद से इलाके की तलाशी ली जा रही है।

जम्मू में ड्रोन गतिविधि में वृद्धि देखी जा रही है। 2 जुलाई को बीएसएफ ने अरनिया सेक्टर में एक क्वाडकॉप्टर को खदेड़ दिया था। 29 जून को जम्मू में रत्नाचुक-कालूचक सैन्य क्षेत्र में सेना द्वारा ड्रोन गतिविधियों को विफल कर दिया गया था। 27 जून को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो बम धमाके हुए थे।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment