देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार नए मामले, 464 लोगों की मौत

Last Updated 06 Aug 2021 12:15:12 PM IST

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,643 नए मामले सामने आए, 41,096 लोग रिकवर हुए और 464 लोगों की इस महामारी की वजह की मौत हो गई।



स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कुल 3,18,56,754 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3,10,15,844 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 426754 लोगों की मौत हो गई और 4,14,159 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

केरल में सक्रिय मामलों में 1,874 की और वृद्धि के बाद अब इनकी कुल संख्या 1,77,923 हो गई है। इसी दौरान 20,046 और लोगों के कोरोना को मात देने के बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 32,97,834 हो गई है जबकि 117 और मरीजों की मौत के बाद इनका आंकड़ा 17,328 पहुंच गया है।

महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,229 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर अब 74,995 रह गई है। इसी अवधि में 6,718 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 61,24,278 हो गई जबकि 120 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,530 हो गया है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 84 बढ़कर 24,414 हो गए हैं। वहीं 25 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 36,705 हो गया है जबकि राज्य में अब तक 28,52,368 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment