पटना एयरपोर्ट हादसे में एयरलाइन कर्मचारी की मौत

Last Updated 04 Aug 2021 03:54:23 PM IST

पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक इलेक्ट्रिक बस से कुचल जाने से एक एयरलाइन कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।


मृतक की पहचान प्रिंस राज के रूप में हुई है, जो इंडिगो एयरलाइंस का कर्मचारी था। इस हादसे में उनकी साथी लौने भी घायल हो गई और फिलहाल वह बिहार की राजधानी के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

प्रिंस, जो अपना जन्मदिन मना रहे थे, लौने के साथ इंडिगो के संचालन के 15 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पीड़ित हवाईअड्डे के गेट नंबर 1 पर एक कैब से उतरे और कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सिटी बस सेवा से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक बस आ गई। बस तेज रफ्तार में थी।

प्रिंस वाहन के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला टक्कर लगने पर कुछ दूर जा कर गिर गई।

हवाईअड्डा पुलिस चौकी पर तैनात मामले के एक जांच अधिकारी ने कहा, "हमने गलती करने वाले चालक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और लापरवाही से गाड़ी चलाने के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और उसे गिरफ्तार किया है।"

हादसे के बाद एयरलाइन संचालक ने कार्यक्रम रद्द कर दिया।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment