यूपी चुनाव: मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम इस बार लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

Last Updated 24 Jul 2021 10:59:58 PM IST

उत्तरप्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम इस बार विधानसभा चुनाव लड़ सकेंगे।


यूपी चुनाव: मुख्यमंत्री योगी और दोनों डिप्टी सीएम इस बार लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि तीनों बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाकर पार्टी खास माहौल बनाना चाहती है।

वहीं इससे विपक्ष को भी संदेश जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर या अयोध्या की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, वहीं केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू और दिनेश शर्मा लखनऊ से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य ने पिछली बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने के समय योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे, बाद में उन्होंने इस्तीफा देकर विधान परिषद की सदस्यता लेकर एमएलसी बने।

उपमुख्यमंत्री बनने के बाद दिनेश शर्मा भी एमएलसी बने। अब तीनों नेता बैकडोर से विधायक बननने की जगह जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।



उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन से जुड़े एक नेता ने आईएएनएस से कहा, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।

तीनों नेताओं के पास व्यापक जनाधार है। पिछली बार की परिस्थितियां अलग थीं, इस नाते तीनों नेता चुनाव लड़कर विधायक बनने की जगह एमएलसी बनकर सदन पहुंचे थे। लेकिन इस बार तीनों नेता विधानसभा चुनाव लड़कर सदन पहुंचने की तैयारी में है। इसका अच्छा संदेश जाएगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment