भारत की पहली कोविड मरीज फिर से कोरोना संक्रमित

Last Updated 13 Jul 2021 04:02:21 PM IST

देश का पहला कोविड पॉजिटिव मामला एक मेडिकल छात्रा का था, जो पिछले साल जनवरी में चीन के वुहान से अपने गृहनगर त्रिशूर आई थी।


(फाइल फोटो)

चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, वह दिल्ली की हवाई यात्रा करना चाहती थी और इसके लिए उसका कोविड टेस्ट हुआ। टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सब हैरान हो गये।

चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कम लक्षण हैं।

वुहान से लौटने के बाद, वह वापस नहीं गई और अपने घर से ऑनलाइन अपनी कक्षाएं ले रही थी।

सरकार ने आज बताया कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 31,443 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढकर 3,09,05,819 हुए, 2020 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 4,10,784 पर पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,31,315 हो गई है।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment