Jaipur Dil-Luminati concert: दिल-लुमिनाटी टूर के तहत जयपुर में दिलजीत दोसांझ का धमाकेदार कॉन्सर्ट, फैंस ने लुटाया प्यार - VIDEO

Last Updated 04 Nov 2024 01:39:47 PM IST

फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के तहत जयपुर में आयोजित लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में ऑडियंस ने न केवल दोसांझ के साथ डांस किया बल्कि उनके साथ पंजाबी गाने गाए।


पंजाबी सनसनी और अपने गानों से प्रशंसकों का दिल जीतने वाले सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने जयपुर टूर के दौरान देश के प्रति प्यार का इजहार किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पगड़ी हम सबकी शान है।

अपनी आवाज से दिल जीतने वाले गायक-अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक रील शेयर किया। रील में दिलजीत के साथ मंच पर एक प्रशंसक भी नजर आ रहा है, जो पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने हुए था।

वीडियो में दिलजीत कहते नजर आ रहे हैं, “इनकी पगड़ी के लिए जोरदार तालियां। ये पगड़ी हमारी शान है, ये हमारे देश की खूबसूरती है। पगड़ी हमारा गौरव है। हर दो-तीन चार घंटे बाद हमारी बोली, खाना बदल हो जाता है। ये हमारे देश की खूबसूरती है। कोई जयपुर से है, कोई गुजरात, दिल्ली से है, हरियाणा से है, पंजाब से है। हम सबसे प्यार करते हैं और हम सब देश को प्यार करते हैं।"

दोसांझ ने आगे कहा, "मेरे मारवाड़ी भाइयों के लिए तालियां बजाएं।"



10 शहरों के दौरे पर निकले दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में अपनी आवाज का जादू चलाते नजर आएंगे।

इससे पहले 3 नवंबर को भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने दिलजीत के 'दिल-लुमिनाटी इंडिया' कॉन्सर्ट को लेकर एक मजेदार कमेंट किया। खेसारी ने अपने एक स्टेज शो का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "इल्लुमिनाती को पीछे छोड़कर यहां देखिए।" वीडियो में खेसारी भीड़ को संबोधित करते हुए उनसे हाथ उठाकर जश्न मनाने को कहते नजर आ रहे हैं।

इस बीच दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो गायक अभी अपने कन्सर्ट को लेकर व्यस्त हैं। 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक "हरे राम" को दिलजीत ने खास अंदाज में पेश किया है।

ट्रैक को सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि इसमें इंटरनेशनल सनसनी पिटबुल ने रैप 'हरे राम-हरे कृष्ण' मंत्र के साथ बेहतरीन तरीके से मिलाया है, जबकि पंजाबी पावरहाउस दिलजीत दोसांझ ने अपनी अनूठी शैली पेश की है और नीरज श्रीधर ने हिंदी गायन को संभाला है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment