कर्नाटक का निकला बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने वाला शख्‍स

Last Updated 05 Nov 2024 06:47:41 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स कर्नाटक का है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल पर आए मैसेज की पहचान की है, जो कर्नाटक का बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम को सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र में आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा गया है।


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान

तीन सप्ताह में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें अलग-अलग लोगों ने बॉलीवुड सुपरस्टार को धमकी देते हुए उनसे 'सुरक्षा' के बदले पैसे मांगे हैं।

इससे पहले, सलमान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को एनसीआर क्षेत्र के नोएडा से पकड़ा गया था। उससे पहले, झारखंड के एक व्यक्ति ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी भरे संदेश भेजे थे और बाद में माफी भी मांगी थी। इससे पहले इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया था और मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी।

ट्रैफिक पुलिस को एक संदेश मिला था। इसमें कहा गया था कि इस संदेश को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और अगर सलमान लॉरेंस के साथ झगड़ा खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें मामले को निपटाने के लिए पांच करोड़ रुपये देने होंगे। संदेश में आगे कहा गया था कि अगर सलमान ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनका भी वही हश्र होगा जो राजनेता बाबा सिद्दीकी का हुआ।

एनसीपी के अजित पवार गुट में शामिल बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह गोलीबारी उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास स्थित कार्यालय के बाहर हुई थी। सलमान और बाबा सिद्दीकी घनिष्ठ मित्र थे। बाबा उस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे, जहां सलमान रहते हैं।

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों को भारत की मनोरंजन राजधानी के हाई प्रोफाइल आयोजनों में से एक माना जाता था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाबा की हत्या के बाद सलमान डरे हुए हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment