बाढ़ की समस्या से निपटने के लिये केंद्र और हिप्र सरकार मिल कर कर रहीं हैं काम: ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में ‘‘भयंकर’’ बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार एक साथ मिलकर काम कर रहीं हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) |
हिमाचल में मानसून की बारिश के कारण बाढ़ आ गयी है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने और सावधान रहने की अपील की । हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ठाकुर ने हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा खेल एवं युवा मामले मंत्रालय का कार्यभार संभाला है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देवभूमि हिमाचल में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर समन्वय के साथ काम कर रही है। मैं सभी पर्यटकों एवं आम लोगों से पूरी तरह सतर्क रहने, बिना मतलब घरों से नही निकलने तथा जल स्रोतों के पास नहीं जाने की अपील करता हूं ।’’
देवभूमि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के रौद्र रूप से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार बेहतर समन्वय के साथ काम कर रही है।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 12, 2021
सभी पर्यटकों व आमजनों से अपील है की पूरी सावधानी बरतें,अनावश्यक घरों से ना निकलें व जलस्रोतों की ओर ना जाएँ ।
हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बारिश के कारण आयी बाढ़ में पर्यटक स्थलों पर इमारतें एवं कारें बह गयी हैं जबकि खराब मौसम के कारण धर्मशाला में हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।
भारी बारिश को देखते हुये धर्मशाला जिला प्रशासन ने पर्यटकों को यहां नहीं आने का निर्देश दिया है।
| Tweet |