कोरोना के नए मामले फिर बढ़े, पिछले 24 घंटे में 45,892 नए केस, 817 मरीजों की मौत

Last Updated 08 Jul 2021 10:09:03 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 45,892 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 817 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


गुरुवार को लगातार 30 वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए। सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,60,704 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,05,028 मौतें हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 44,291 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,98,43,825 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 36,48,47,549 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 33,81,671 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविद -19 के लिए 7 जुलाई तक 42,52,25,897 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से बुधवार को 18,93,800 नमूनों की जांच की गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment