देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, 24 घंटों में मिले 34,703 नये केस

Last Updated 06 Jul 2021 11:09:06 AM IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 35 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं, जो 111 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं।


कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी (demo photo)

भारत में मंगलवार को कोरोना के 34,703 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 17 मार्च के बाद से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम 553 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जो काफी राहत की बात है। देश में कोरोना से अब तक चार लाख से अधिक जानें जा चुकी हैं। 23 मई को दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 4,454 मौतें दर्ज हुई थीं।

17 मार्च को भारत में कोरोना के 35,871 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 6 अप्रैल को 630 मौतें दर्ज हुई थीं।

भारत ने 25 जून को तीन करोड़ मामले के आंकड़े को पार कर लिया है और इसी के साथ अब मामलों की कुल संख्या 3,06,19,932 हो गई है।

अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है, जो महामारी से मामलों के संदर्भ में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। मंगलवार लगातार 28वां दिन है, जब भारत में कोरोनोवायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। यहां अब सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से नीचे आ गई है। इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 4,64,357 है और कुल 4,03,281 जानें जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 51,864 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक कुल 2,97,52,294 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 35,75,53,612 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 45,82,246 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 5 जुलाई तक 42,14,24,881 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 16,47,424 सैंपल की जांच सोमवार को की गई।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment