डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज, PM मोदी समेत दिग्गजों ने किया नमन
देश में आज मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।
|
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया मैं डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉक्टर मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक असाधारण विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया।
I bow to Dr. Syama Prasad Mookerjee on his Jayanti. His lofty ideals motivate millions across our nation. Dr. Mookerjee devoted his life towards India’s unity and progress. He also distinguished himself as a remarkable scholar and intellectual.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री नायडू ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि डॉ. मुखर्जी एक दूरदर्शी नेता और समर्पित देशभक्त थे। वह एक शिक्षाविद्, मानवतावादी, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पुरोधा थे। उनका विराट व्यक्तित्व लोगों को प्रेरित करता रहेगा। श्री नायडू ने कहा, मैं राष्ट्रवादी विचारक, संविधान सभा के सदस्य और शिक्षाशास्त्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर, देश के लिए उनके आदर्शों को कोटिश: नमन करता हूं। देश की एकता के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान किया, उसे अक्षुण्ण रखना हर पीढ़ी का दायित्व है।
राष्ट्रवादी विचारक, संविधान सभा के सदस्य और शिक्षाशास्त्री डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर, देश के लिए उनके आदर्शों को कोटिश: नमन करता हूं। देश की एकता के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान किया, उसे अक्षुण्ण रखना हर पीढ़ी का दायित्व है। #SyamaPrasadMookerjee pic.twitter.com/h641R9MnNe
— Vice President of India (@VPSecretariat) July 6, 2021
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद किया और कहा कि उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डॉ. मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया. उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। ऐसे अप्रतिम राष्ट्रनायक की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।’’
डॉ. मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे।
— Amit Shah (@AmitShah) July 6, 2021
ऐसे अप्रतिम राष्ट्रनायक की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
उन्होंने कहा कि ‘‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’’ के प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के लिए देशहित से ऊपर कुछ नहीं था और भारत की अखंडता के लिए उनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर और बंगाल को देश का अभिन्न अंग बनाए रखा. उन्होंने कहा, ‘‘मुखर्जी राष्ट्र पुनर्निर्माण में स्वदेशी नीतियों के दृढ़ समर्थक थे।’’
‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान’ के प्रणेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के लिए देशहित से ऊपर कुछ नहीं था। भारत की अखंडता के लिए उनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर और बंगाल को देश का अभिन्न अंग बनाए रखा। डॉ. मुखर्जी राष्ट्र पुनर्निर्माण में स्वदेशी नीतियों के दृढ़ समर्थक थे।
— Amit Shah (@AmitShah) July 6, 2021
हम सभी के प्रेरणास्रोत, राष्ट्रवाद के पथ - प्रदर्शक व महान शिक्षाविद श्रद्धेय 'डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी' जी की 120वीं जयंती पर शत्-शत् नमन !
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 6, 2021
आपका त्याग, बलिदान व अखंड भारत हेतु समर्पित जीवन, हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। pic.twitter.com/598AheJeSt
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मौके पर ट्वीट किया, ‘’देशभक्त और राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया. हमारे प्रेरणा स्त्रोत व एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें उन्हें कोटि-कोटि नमन’।
देशभक्त और राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। हमारे प्रेरणा स्तोत्र व एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/X17Rf5wfaw
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 6, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सिंह ने मंगलवार को अपने एक ट्वीट संदेश में कहा,भारत के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। वह सच्चे राष्ट्रवादी थे जिन्होंने जाने-माने विद्वान, शिक्षाविद और सुधारवादी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई।
Paying tributes to the great son of India, Dr. Syama Prasad Mookerjee on his jayanti. He was a true nationalist who distinguished himself as an eminent scholar, educationist and reformist. His stellar contribution to India’s public life and polity will always be remembered.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 6, 2021
वर्ष 1901 में तत्कालीन कलकत्ता (कोलकाता) में जन्में मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था। उन्होंने ही कश्मीर को लेकर ''नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान'' का नारा दिया था।
लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी।
| Tweet |