श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक

Last Updated 05 Jul 2021 09:02:37 AM IST

जम्मू में एक वायु सैनिक अड्डे पर ड्रोन से हमला किए जाने के एक हफ्ते बाद श्रीनगर में अधिकारियों ने रविवार को शहर में ऐसे मानव रहित विमानों की बिक्री, रखने और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।


श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक

इससे पहले, जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती राजौरी और कठुआ जिलों में पिछले रविवार को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर ड्रोन और अन्य मानवरहित विमानों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई थी।

जम्मू हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के ठिकानों को विस्फोटक से लदे दो ड्रोन से निशाना बनाया गया था और अन्य संदिग्ध मानव रहित विमान भी देखे गए, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज ने एक आदेश में निर्देश दिया कि जिन लोगों के पास ड्रोन कैमरा या उस तरह के मानव रहित विमान हैं, वे उसे स्थानीय पुलिस थानों में जमा कराएं। इस आदेश में हालांकि मानचित्र, सव्रेक्षण और कृषि, पर्यावरण संरक्षण तथा आपदा शमन के क्षेत्र में काम करने वाले सरकारी विभागों को छूट दी गई है, लेकिन उन्हें निर्देश दिया गया है कि इनका इस्तेमाल करने से पहले वे स्थानीय पुलिस थाने को इस बारे में सूचित करें।

प्रशासन ने चेताया कि दिशानिर्देश के किसी भी तरह के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई होगी और पुलिस से कहा कि वह इन पाबंदियों को समुचित तरीके से क्रियान्वित करे। शहर के पुलिस प्रमुख की अनुशंसा पर ड्रोन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया गया है।

आदेश में कहा गया, ‘मीडिया और अन्य विसनीय सूत्रों की खबरों के मुताबिक ड्रोन का दुरुपयोग कर सुरक्षा अवसंरचना के लिये खतरा पैदा करने के हाल के प्रकरणों के मद्देनजर विकेंद्रीकृत हवाई क्षेत्र की पहुंच को विनियमित किया जाना है।’ इसमें कहा गया कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और घनी आबादी वाले इलाकों के निकट ‘हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने’ के लिये, यह अनिवार्य है कि सभी सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र के जमावड़ों में ड्रोन के इस्तेमाल को रोका जाए, जिससे जीवन या संपत्ति के नुकसान के किसी भी जोखिम को खत्म किया जा सके।
 

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment