कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ पार
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,784 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,27,850 हो गई।
कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ पार |
वहीं, 79 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम हो गई है। कोविड19इंडिया.ओआरजी से देर रात 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,359 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,90,691 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,38,038 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.49 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 39,40,72,142 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 16,64,360 की जांच सोमवार को की गई।
आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर कम होकर 2.56 प्रतिशत है, यह पिछले 15 दिन से पांच प्रतिशत से कम बनी है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 3.21 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 40वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,89,87,311 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
| Tweet |