कश्मीर में आतंकवादियों के मददगारों से हथियार और गोला बारूद बरामद

Last Updated 06 Jun 2021 03:16:31 PM IST

जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से पुलिस ने आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो एके 56 राइफल्स, 10 पिस्तौल और नौ ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है।


कश्मीर में आतंकवादियों के मददगारों से हथियार और गोला बारूद बरामद

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 280 किलोमीटर लम्बे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के काजीगुंड में लोवरमुंडा के पास जांच चौकी स्थापित की।

पुलिस ने जांच चौकी पर कश्मीर के एक टिप्पर को रोका और तलाशी के दौरान पुलिस को उसमें से दो एके 56 राइफल्स, आठ एके मैगजीन, दस एमएम पिस्तौल मैगजीन, 90 एएम के हथियार और नौ ग्रेनेड बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि वाहन चालक की पहचान जाहिद नवी और एक अन्य व्यक्ति मेहराजुद्दीन डार के रूप में हुई है, दोनों पुलवामा के समबोरा काकापोरा निवासी है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी आतंकवादियों के सहयोगी या फिर मददगार हैं।

उन्होंने कहा कि काजीगुंड पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच  की जा रही है।
 

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment