भारत समेत चार देशों को 60 लाख टीके सीधे देगा अमेरिका

Last Updated 04 Jun 2021 10:08:31 AM IST

कोविड वैक्सीन की कमी के संकट से जूझ रहे अपने मित्र देशों भारत, कनाडा, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया को अमेरिका 60 लाख खुराकें सीधे देगा। यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को यहां दी।


अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस संबंध में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के तीन अन्य नेताओं से बातचीत की और उन्हें बताया कि अमेरिका संबंधित देशों को कोविड-19 रोधी टीके की 2.5 करोड़ खुराकें साझा करेगा। बाइडन ने बताया कि टीके की अतिरिक्त 75 प्रतिशत खुराकें संयुक्त राष्ट्र के सहयोग वाली ‘कोवैक्स’ पहल के तहत आवंटित की जाएंगी। इसके तहत अतिरिक्त 2.5 करोड़ खुराकों में पहली किस्त के तौर पर करीब 1.9 करोड़ खुराकें दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के साथ अफ्रीका के लिए आवंटित की जाएंगी।

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कमला हैरिस के फोन कॉल की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, ‘वैिक वैक्सीन साझा करने की अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मैंने दिल से सराहना की। मैंने उन्हें अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले समर्थन और एकजुटता के लिए भी धन्यवाद दिया।

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment