जम्मू में सेना के जवान की गोली लगने से मौत

Last Updated 01 Jun 2021 03:18:58 PM IST

जम्मू में सेना के एक शिविर में अपनी ही राइफल की गोली लगने से एक सैनिक की मौत हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।


अधिकारियों ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अखनूर सेक्टर के सुनाल शिविर में तैनात हवलदार संदीप कुमार की मौत दुर्घटनावश गोली लगने से हुई अथवा उसने आत्महत्या की है।

यह घटना सोमवार को रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर हुई। हवलदार संदीप के साथियों ने उसकी चौकी से गोली चलने की आवाज सुनी। साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने संदीप को लहुलुहान पाया। संदीप की ठोड़ी में गोली लगी थी। संदीप को तुरंत नजदीक में सेना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, संदीप हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि सभी कानूनी एवं अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद संदीप के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
 

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment