देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1.27 लाख नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही मई महीने के बाद पहली बार मौत के आंकड़े तीन हजार से कम है।
|
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,27,510 नये मामले सामने आये और 2,795 मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई।
इस बीच सोमवार को 27 लाख 80 हजार 058 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये।
देश में अब तक 21 करोड़ 60 लाख 46 हजार 638 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,27,510 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 81 लाख 75 हजार 044 हो गया।
इस दौरान दो लाख 55 हजार 287 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
सक्रिय मामले 1,30, 572 कम होकर 18 लाख 95 हजार 520 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2,795 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 31 हजार 895 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.73 फीसदी रह गयी है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 92.09 फीसदी तथा मृत्युदर बढ़कर 1.18 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 18,423 घटकर 2,56,178 रह गये हैं।
इसी दौरान राज्य में 33,000 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 53,95,370 हो गयी है जबकि 500 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 95,344 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 16,471 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,07,379 रह गयी है तथा 28,867 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,10,385 हो गयी है जबकि 174 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,815 हो गयी है।
| | |
|