ब्लैक फंगस को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, बोले- सिर्फ औपचारिकताएं ही क्यों, इलाज क्यों नहीं

Last Updated 01 Jun 2021 12:48:17 PM IST

काले फंगस के बढ़ते मामलों के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बीमारी से पीड़ित रोगियों को उचित उपचार प्रदान नहीं करने के लिए सरकार पर हमला किया है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि काले फंगस महामारी की स्थिति, दवा एम्फोटेरिसिन बी की कमी के लिए क्या किया जा रहा है, और रोगियों को दवा देने की प्रक्रिया क्या है? सरकार उचित उपचार क्यों नहीं दे रही है। सरकार सिर्फ औपचारिकताओं में लिप्त है।"


केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को घोषणा की थी कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरिसिन बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां आवंटित की गई हैं।

इंजेक्शन का उपयोग म्यूकोर्मिकोसिस के उपचार के लिए किया जाता है, जो एक गंभीर लेकिन दुर्लभ फंगल संक्रमण है, जो म्यूकोर्मिसेट्स नामक मोल्ड्स के समूह के कारण होता है और कोविड 19 रोगियों में विकसित हो रहा है।

फंगस रोग आमतौर पर उन रोगियों में देखा जा रहा है जिन्हें लंबे समय तक स्टेरॉयड दिया गया था। जो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं और ऑक्सीजन सपोर्ट या वेंटिलेटर पर थे। उन्हें अस्पताल की खराब स्वच्छता का सामना करना पड़ा या जो मधुमेह जैसी अन्य बीमारियों के लिए दवा ले रहे थे। अगर समय पर इलाज न किया जाए तो संक्रमण घातक हो सकता है।

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment