Cyclone Yaas: बंगाल और ओडिशा में तूफान 'यास' से भारी नुकसान, PM मोदी कल करेंगे हवाई सर्वेक्षण

Last Updated 27 May 2021 04:16:17 PM IST

चक्रवाती तूफान यास ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अपना कहर बरसाया। इसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को चक्रवात के प्रभाव की समीक्षा करने के लिए ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे।


तूफान से हुई तबाही का जायजा लेने कल ओडिशा-बंगाल जाएंगे PM (File photo)

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सबसे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे जहां वह एक समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर और भद्रक तथा पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दिल्ली लौटने से पहले प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में एक समीक्षा बैठक करेंगे।



चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद भारी बारिश हुई। चक्रवात के दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये, खेतों में पानी भर गया।

चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल ओर झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

चक्रवात के कारण ओडिशा में तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

 

पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

‘ताउते’ के बाद एक सप्ताह के भीतर देश के तटों से टकराने वाला ‘यास’ दूसरा चक्रवाती तूफान है।
 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment