जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने से हथियार, गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। एक पखवाड़े के भीतर सुरक्षाबलों की इस तरह की यह तीसरी सफलता है।
|
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने से एक एके-56 राइफल, 30 गोलियां भरी एक मैगजीन, दो चीनी पिस्तौल और एक संबंधित मैगजीन बरामद हुई है। अधिकारी ने बताया कि जिले के कस्बा गांव में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
A joint search op was launched in Qasba village near LOC by J&K Police, Poonch along with Army. During search op, an old hideout busted & one AK 56, one magazine of AK 56, 30 rounds of ammunition of AK, 2 Chinese pistols, one pistol magazine recovered. FIR registered, probe on. pic.twitter.com/mciT5ixR9n
— ANI (@ANI) May 22, 2021
इससे पहले नौ मई को सुरनकोट के फगला इलाके में एक अन्य आतंकवादी ठिकाने का पता चला था और वहां से 19 हथगोले मिले थे। वहीं, 18 मई को सुरनकोट के माजरा गांव से दो पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद हुए थे।
| Tweet |