देश में कोरोना के 3.48 लाख नए मामले, 4205 लोगों की मौत

Last Updated 12 May 2021 11:01:38 AM IST

भारत में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.48 लाख नए मामले आए हैं और इस दौरान 4,205 लोगों की मौत हुई है।


(फाइल फोटो)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,48,421 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 हो गया।

वहीं इस दौरान 3,55,338 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,93,82,642 हो गयी।

देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,04,099 है। इसी अवधि में 4205 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गयी है।

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.04 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.87 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 31803 घटकर 5,61, 347 पर आ गए हैं।

इस दौरान राज्य में 71,966 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 45,41, 391 हो गयी है जबकि 793 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77, 191 हो गया है।

आईएएनएस/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment