धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
केन्द्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने का शुरुआती रुझान दिखने लगा है जो संकेत है कि महामारी की घातक दूसरी लहर धीरे-धीरे मंदी पड़ रही है।
धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार |
सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना आ रहे नए मामलों में कमी आ रही है।
संवाददाता सम्मेलन में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पंजाब उन 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से हैं जहां जहां रोजाना आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। सरकार ने बताया कि 13 राज्य ऐसे हैं जहां कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक-एक लाख से ज्यादा है और 26 राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में विकराल रूप ले लिया है, हालांकि रोजाना आने वाले नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आ रही है।
1.90 करोड़ मरीज ठीक हुए : आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.09 फीसद है। आईसीएमआर के अनुसार 10 मई तक 30,56,00,187 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 18,50,110 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
राजधानीवासियों के लिए राहत वाली खबर है। दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को देर सायं जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 12, 481 नए मामले आए, जबकि 347 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवा दी। इस दौरान 13, 583 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल रहे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में 12 अप्रैल के बाद सबसे कम नए मरीज सामने आए। शहर में इस वक्त कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 92.3 फीसद पहुंच गई है।
| Tweet |