प. बंगाल में ममता बनर्जी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Last Updated 05 May 2021 03:13:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाई।

बनर्जी ने बुधवार को कोविड के बढ़ते मामलों और राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा की खबरों के बीच ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

बनर्जी ने अपने ट्रेडमार्क सफेद साड़ी और शॉल में बंगाली में शपथ ली।

शपथ समारोह कोविद प्रोटोकॉल के साथ कोलकाता के राजभवन में सिंहासन कक्ष में हुआ।

कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के बाकी सदस्यों को 9 मई को शपथ दिलाई जाएगी, जिस दिन रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है।

हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में, तृणमूल कांग्रेस ने 292 सीटों में से 213 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा राज्य में 77 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment