संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार
Last Updated 04 May 2021 09:38:05 AM IST
देश में सोमवार को कोविड-19 के 3,36,109 नए मामले आए तथा 3169 और मरीजों की मौत हो गई।
संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार |
वल्र्डोमीटर पर रात 12 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2,02,55,824 जबकि मृतक संख्या 2,22,114 हो गई है।
इन आंकड़ों में गुजरात और झारखंड के मामले शामिल नही हैं। देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे, वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए थे।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,53,321 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 17 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने की दर करीब 82 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,65,83,087 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 448 लोगों की मौत हुई।
| Tweet |