राष्ट्रपति कोविंद व PM मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दी बधाई

Last Updated 01 May 2021 01:09:37 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी हैं।


राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, "गुजरात दिवस के मौके पर बधाई व गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं। आने वाले सालों में राज्य के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना करता हूं।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बधाई और महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं। आने वाले सालों में राज्य की समृद्धि व विकास की कामना करता हूं।"

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को टि्वटर पर इन राज्यों के स्थापना दिवस पर बधाई संदेश दिया।

उन्होंने कहा, “आज गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस है। दोनों ही राज्यों में अनेक असाधारण हस्तियां हुई हैं जिन्होंने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मेरी कामना है कि ये दोनों राज्य सफलतापूर्वक कोरोना महामारी का मुकाबला करें और सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ रहें।”

 

 

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment