राष्ट्रपति कोविंद व PM मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी हैं।
|
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, "गुजरात दिवस के मौके पर बधाई व गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं। आने वाले सालों में राज्य के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना करता हूं।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बधाई और महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं। आने वाले सालों में राज्य की समृद्धि व विकास की कामना करता हूं।"
महाराष्ट्र और गुजरात दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों व दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं। दोनों राज्यों के निवासी परोपकार के लिए सराहे जाते हैं। मुझे विश्वास है कि इस आपदा के समय में भी वे लोग अपनी सुरक्षा के साथ, सभी देशवासियों के हित में कार्य करते रहेंगे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को टि्वटर पर इन राज्यों के स्थापना दिवस पर बधाई संदेश दिया।
उन्होंने कहा, “आज गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस है। दोनों ही राज्यों में अनेक असाधारण हस्तियां हुई हैं जिन्होंने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मेरी कामना है कि ये दोनों राज्य सफलतापूर्वक कोरोना महामारी का मुकाबला करें और सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ रहें।”
Today, Gujarat and Maharashtra mark their Statehood Days. Both states are home to outstanding people, who have made landmark contributions to national growth. May these states fight COVID-19 successfully and may the people of these states be blessed with good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2021
| Tweet |