18+ को टीकाकरण आज से, कई राज्यों का इनकार

Last Updated 01 May 2021 09:34:36 AM IST

1 मई यानी शनिवार से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा। लेकिन इस बीच, कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन कार्यक्रम रोक दिया गया है।


18+ को टीकाकरण आज से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में टीकाकरण अभियान रोका गया है। मुंबई में भी तीन दिनों के लिए वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण रोक दिया गया है।

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में वैक्सीन की कमी से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी के चलते अभी आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के ही 18 से ऊपर के लोगों टीका लगाया जाएगा।

उधर, बिहार में भी अभी साफ नहीं हुआ है कि वहां 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए कल से वैक्सीनेशन शुरू होगा या नहीं।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment