एक दिन में रिकॉर्ड नए केस चार लाख पार

Last Updated 01 May 2021 09:25:19 AM IST

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में शुक्रवार को रिकॉर्ड चार लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए और साढ़े तीन हजार लोगों लोगों की मौत हो गई।


एक दिन में रिकॉर्ड नए केस चार लाख पार

वल्डरेमीटर के रात्रि 12 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में शुक्रवार को 4,01,911 नए केस सामने आए और 3521 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 62,919 नए मरीज मिले और 828 लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में भी 3,372 नए संक्रमित आए और 332 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27047 नए केस मिले और 375 की जान चली गई।

दिक्षण राज्य कर्नाटक में भी रिकॉर्ड नए मरीज 48,296 नए संक्रमित सामने आए और 217 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जो अन्य राज्य ज्यादा प्रभावित हैं उनमें केरल, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, प. बंगाल, राजस्थान, हरियाणा और बिहार शामिल हैं।

नए आंकड़ों के बाद अब तक 1,91,57,094 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2,11,702 मरीज मौत हो चुके हैं। अब तक 1,56,73,003 कोरोना को मात दे चुके हैं। अब 32,69,698 एक्टिव मरीज हैं।
 

 

 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment