कोरोना के 3,86,829 नए केस, 3501 की मौत

Last Updated 30 Apr 2021 09:13:25 AM IST

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बृहस्पतिवार को देशभर में 24 घंटों के दौरान 3,86,829 नए कोरोन मरीज सामने आए और 3501 लोगों की जान चली गई।


कोरोना के 3,86,829 नए केस

वल्डरेमीटर के रात 12 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में 66,159 नए केस सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 35024 नए मरीज सामने आए और 295 लोगों की जान चली गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24, 235 नए केस मिले और 395 मरीजों की जान चली गई।

अन्य जिन राज्यों में ज्यादा मामले सामने आए उनमें राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, प.बंगाल और तमिलनाडु शामिल हैं।

नए मरीजों और मौतों के बाद अब तक देश में 1,87,54,925 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 208313 मरीजों की जान जा चुकी है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment