कोरोना के मामूली लक्षण के लिए संशोधित दिशानिर्देश

Last Updated 30 Apr 2021 09:06:16 AM IST

नई दिल्ली एसएनबीस्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को ‘कोरोना के मामूली लक्षण वाले रोगियों के गृह पृथकवास की खातिर संशोधित दिशानिर्देश’’ जारी किए।


कोरोना के मामूली लक्षण वाले रोगियों के गृह पृथकवास

इसके तहत घर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने या लगाने का प्रयास नहीं करने की सलाह दी गई है। इसे केवल अस्पताल में ही लगाया जाना चाहिए।

दिशानिर्देश में कहा गया है कि मामूली लक्षण में स्टेरॉयड नहीं दिया जाना चाहिए और सात दिनों के बाद भी अगर लक्षण बने रहते हैं (लगातार बुखार, खांसी आदि) तो उपचार करने वाले चिकित्सक से विचार-विमर्श कर कम डोज का ओरल स्टेरायड लेना चाहिए। इसने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के रोगी या हाइपरटेंशन, मधुमेह, हृदय रोग, फेफड़ा या लीवर या गुर्दे जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को चिकित्सक के परामर्श से ही गृह पृथकवास में रहना चाहिए।

कब हों अस्पताल में भर्ती : मंत्रालय ने कहा कि ऑक्सीजन सांद्रन स्तर में कमी या सांस लेने में दिक्कत आने पर लोगों को अस्पताल में भर्ती होना चाहिए और डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना चाहिए। संशोधित दिशानिर्देश के मुताबिक रोगी गर्म पानी का कुल्ला कर सकता है या दिन में दो बार भाप ले सकता है।
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment