कोविड हालातों को लेकर मोदी सरकार पर फिर बरसे राहुल गांधी, कहा- इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो

Last Updated 28 Apr 2021 11:28:27 AM IST

देश में कोरोना महामारी के दौरान तमाम लोग इस समय में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। इसी बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मदद कर रहे लोगों को ट्वीट कर कहा है कि 'मदद का हाथ बढ़ाते चलो। इस अंधे 'सिस्टम' का सच दिखाते चलो।'


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (file photo)

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, "एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की जरूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो। इस अंधे 'सिस्टम' का सच दिखाते चलो।" उन्होंने अपने इस ट्वीट में सरकार पर भी निशाना साधा है, इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सरकार को आड़े हाथों लिया है।



हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल मीटिंग भी की थी। इस मीटिंग में एक तरफ जहां उन्होंने देश में मौजूद मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्च र का रिव्यू किया, वहीं इसे तेजी से अपग्रेड करने का आदेश भी दिया।

दरअसल, आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कुल 3.62 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए है, जबकि 3000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment