कांग्रेस से नहीं कोरोना से है लड़ाई, ये समझे केंद्र सरकार: राहुल गांधी
कोरोना वायरस प्रबंधन के मुद्दे पर सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस नहीं, बल्कि कोविड के खिलाफ है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (file photo) |
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश कोविड-19 के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है और सरकार को समझना चाहिए कि लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है।
गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार को यह जरूर समझना चाहिए कि संघर्ष कोविड से है, कांग्रेस और विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक अखबार में छपे साक्षात्कार को भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा, “मदद के लिए तैयार हूं, हमें कोविड से लड़ने के लिए राजनीतिक सहमति की जरूरत है। कोविड-19 ‘तुम्हारी और हमारी’ लड़ाई नहीं बल्कि ‘हमारी और कोरोना’ की लड़ाई है”
“The Modi government must realise that the battle is against Covid, it is not against the Congress or other political opponents.” pic.twitter.com/BNQGDLpkru
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2021
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने पूरे मामले को गलत बताया है और रोगियों को उपचार से इनकार किया जा रहा है और ऑक्सीजन बेड और आवश्यक दवा की कमी है।
पार्टी ने कहा कि इसने पीसीसी नियंत्रण कक्षों के साथ समन्वय स्थापित करने और कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कंट्रोल रूम में चार व्यक्तियों को नियुक्त किया है। वे मनीष चतरथ, अजॉय कुमार, पवन खेरा और गुरदीप सिंह सप्पल हैं।
| Tweet |