गुजरात: तटरक्षक बलों ने आठ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, 150 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

Last Updated 15 Apr 2021 01:07:44 PM IST

गुजरात के तट के पास समंदर के बीचोबीच गुरुवार को मादक पदार्थो की तस्करी करते हुए आठ पाकिस्तानी धर दबोचे गए हैं।


राज्य की एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर गुजरात भ्रष्टाचार रोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक बल की संयुक्त टीम ने कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के समीप चलाए अभियान में नौका को पकड़ा।

एटीएस ने बताया कि यह स्थान समुद्र में भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाली अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के समीप स्थित है।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इनके पास से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है। भारतीय तटरक्षक बल की नजर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के करीब एक पाकिस्तानी नाव पीएफबी एनयूएच पर पड़ी, जिस पर आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे। इनकी तलाशी लिए जाने पर नाव से 30 किलोग्राम हेरोइन पाया गया।

इसके बाद सभी आठ पाकिस्तान नागरिकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। कानून प्रवर्तन एजेंसियां ड्रग तस्करों के पीछे किसी माफिया गैंग के होने की जांच कर रही है।

बरामद किए गए मादक पदार्थों की जांच करने और इसके प्रकार का पता लगाने के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम को बुलाया गया है।

तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया गया। एटीएस को समुद्र तट के रास्ते से राज्य में अवैध वस्तुओं की तस्करी की सूचना थी।

एटीएस ने एक बयान में बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 150 करोड़ रुपये है।

पिछले एक साल में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा लगभग 4,900 करोड़ रुपये के 1.6 टन नशीले पदार्थों को सफलतापूर्वक जब्त कर लिया है, जो मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment