ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, वैक्सीन भी नहीं, बस उत्सव का ढोंग है....राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

Last Updated 15 Apr 2021 12:38:06 PM IST

देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकारों को भी हैरान कर दिया है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (file photo)

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

दरअसल, राहुल गांधी ने सरकार पर अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "ना टेस्ट है, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर है, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स?"



स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को 2,00,739 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नये मामलों के साथ कुल मामले 1,40,74,564 हो गये हैं।

भारत में गुरुवार को 1,038 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,73,123 हो गया है।


 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment