ममता बनर्जी के 24 घंटे तक प्रचार करने पर रोक

Last Updated 13 Apr 2021 06:50:36 AM IST

निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के लिए उनके 24 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है।


तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी

आदेश में कहा गया कि आयोग 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि के लिए ममता बनर्जी के प्रचार करने पर प्रतिबंध भी लगाता है।

वहीं आयोग के नोटिस के जवाब में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा था, मैंने धार्मिक विभाजन के आधार पर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रभावित करने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि मैंने आदर्श आचार संहिता और भारत के संविधान की भावना के अनुरूप स्पष्ट रूप से धार्मिक सद्भाव के पक्ष में बात रखी थी।

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा ‘मैंने जो शब्द कहे थे कि ‘मैं अपने हिंदू भाइयों और बहनों से भी कहना चाहूंगी कि हिंदू और मुस्लिम के रूप में अपने बीच विभाजन नहीं करें’, से स्पष्ट है कि मेरा भाषण धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए नहीं बल्कि शांति और सद्भाव बनाकर रखने के लिए था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment